बल्लूपुर चौक से आईएसबीटी और दीपनगर तक के इलाके में दूर होगी जलभराव की समस्या

देहरादून।
बल्लूपुर चौक से लेकर जीएमएस रोड होते हुए आईएसबीटी और हरिद्वार बाईपास के इलाकों में अब जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी। कारण यह है कि इस पूरे इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से सड़क के दोनों तरफ बड़े नाले बनाए जाएंगे। इन नालों से पानी की निकासी बिंदाल नदी में छोड़ी जाएगी। जिसके बाद तमाम इलाकों में जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस योजना से इस पूरे इलाके में करीब 50 हजार की आबादी को फायदा मिलेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से बल्लूपुर चौक से लेकर जीएमएस रोड होते हुए माजरा और आईएसबीटी तक सड़क का सुधारीकरण और नालों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से नालों का निर्माण करने के बाद बरसाती पानी की निकासी बिंदाल नदी में होगी इसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि इस योजना में नालों का निर्माण होने के बाद चौधरी एनक्लेव, मूलचंद एनक्लेव, आजाद कॉलोनी, शांति विहार, सृष्टि विहार अजबपुर माता मंदिर रोड, दीपनगर, अजबपुर खुर्द समेत तमाम इलाकों में जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। धर्मपुर विधायक ने बताया कि इस योजना से करीब 50 हजार की आबादी को फायदा होगा। बताया कि इस पूरी योजना के लिए निविदा प्रक्रिया गतिमान है।