उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाओं के छात्रों के फॉर्म की गलतियां अब ऑनलाइन भी होंगी दूर, इस तारीख तक खुला रहेगा पोर्टल
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/uttarakhand-education-board.webp)
देहरादून।
उत्तराखण्ड की आगामी दसवी और 12 वीं की परीक्षाओं में अब छात्रों की ओर से भरे गए फॉर्म में नामावली आदि का संशोधन ऑन लाइन भी होगा।इसके लिए उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से पोर्टल बनाया गया है। उक्त पोर्टल में एक ओटीपी नंबर के जरिए छात्रों के फार्म की गलती को ऑनलाइन ठीक किया जा सकेगा।
उत्तराखण्ड शिक्षा परिषद की ओर से सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उक्त पोर्टल के बारे में पत्र जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्य को उक्त पोर्टल की जानकारी दें, ताकि बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों के भरे गए फॉर्म में गलती को स्कूल प्रशासन के स्तर पर ठीक किया जा सके। इससे पहले तक बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों के फॉर्म में हुई गलतियों को मैनुअल ठीक किया था। लेकिन अब गलती को मैनुअल के साथ-साथ ऑनलाइन भी ठीक किया जाएगा। इसके लिए संबंधित स्कूल स्कूलों को ओटीपी नंबर जारी कर दिया गया है। जिस ओटीपी नंबर के जरिए स्कूल प्रशासन उक्त पोर्टल में जाकर छात्रों के फॉर्म की गलतियों को ऑनलाइन दूर कर सकेंगे। देखा गया है कि बोर्ड परीक्षा में छात्रों की ओर से फॉर्म भरने के बाद उसमें कमी पेशी रह जाती है। बाद में छात्रों को दिक्कत उठानी पड़ती है। उत्तराखण्ड एजुकेशन की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गलतियों का निस्तारण होगा। गलतियों को ठीक करने ऑनलाइन काम 20 दिसम्बर से शुरू हो गया है, जो कि आगामी 27 दिसंबर तक होगा। उक्त पोर्टल सुबह 10 बजे से मध्यरात्रि तक खुला रहेगा।