विधानसभा चनाव: उक्रांद ने 16 सीटों पर तय किए प्रत्याशी
देहरादून।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिये उत्तराखंड क्रांति दल ने पहली सूची जारी कर दी है। देहरादून स्थित केन्द्रीय कार्यलय में प्रेस वार्ता में दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने 16 प्रत्यशियों की सूची जारी की है। जिसमें देवप्रयाग से दिवाकर भट्ट , द्वाराहाट से पुष्पेश त्रिपाठी , श्रीनगर से मोहन काला, धनोल्टी से उषा पवार, लैंसडाउन से एपी जुयाल, अल्मोड़ा से भानु प्रकाश जोशी, काशीपुर से मनोज डोबरियाल, यमकेश्वर से शांति प्रसादभट्ट, केदारनाथ से गजपाल सिंह रावत, रायपुर से अनिल डोभाल, देहरादून कैंट से अनिरुद्ध काला, चौबट्टाखाल से वीरेंद्र सिंह रावत, टिहरी से उर्मिला महर सिलकोटी, किच्छा से जीवन सिंह नेगी और डोईवाला से शिवप्रसाद सेमवाल के नाम शामिल है। केन्द्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई ने बताया कि प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी बहुत जल्दी जारी कर दी जाएगी ।