उत्तराखंड
रिंग रोड पर कल 22 दिसंबर को लगेगा बहुउद्देशीय बहुउद्देशीय शिविर और रोजगार मेला

देहरादून।
रायपुर विधानसभा के अंतर्गत कल 22 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की प्रस्तावित भूमि रिंग रोड़ पर एक बहुउद्देशीय शिविर एवं रोज़गार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसका समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि शिविर में 37 विभाग अपने अपने स्टाल लगाएंगे। जनता की समस्या का मौके पर ही निस्तारण करेंगे। रायपुर विधायक ने बताता कि राशन कार्ड, श्रम कार्ड, विधवा पेंशन,बृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, सड़क, बिजली, पानी आदि से जूड़े मामलों का निस्तारण होगा। उन्होंने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील कि है कि इस शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं।