रूट डायवर्ट के चलते शहर में जगह जगह जाम, लोग परेशान
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/20211210_190545-780x470.jpg)
देहरादून।
आईएमए पासिंग आउट परेड और राष्ट्रपति के देहरादून पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से बने यातायात रूट डायवर्ट के तहत शहर में कई लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। शहर में प्रेमनगर से घंटाघर और घंटाघर से प्रेमनगर जाने के लिए लोगों को काफी लंबी दूरी नापनी पड़ी। इस दौरान तमाम गाड़ियां शिमला बायपास में कतार में लग गई। यहां काफी देर तक जाम लगा रहा। लोग काफी परेशान हुए। शिमला बाईपास में जाम के बीच फंसे कई लोगों को शादी में जाना था। किसी को किसी अन्य कार्यक्रम में जाना था। ऐसे में लोग खासा परेशान हुए। वही पण्डितवाड़ी रोड में तमाम गाड़ियों की लाइन लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों को वापस शिमला बायपास रोड भेजा। इसके चलते लोग काफी परेशान रहे। कुल मिलाकर घंटाघर से बल्लूपुर चौक, बल्लूपुर चौक से पंडितवाड़ी, पंडितवाणी से बल्लीवाला चौक, यहां से जीएमएस रोड और जीएमएस रोड से शिमला बायपास रोड में लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जाम के चलते लोगों को पुलिस कर्मियों के साथ बहस भी करनी पड़ी।