पासिंग आउट परेड कल, भारतीय थलसेना को मिलेंगे 319 युवा अफसर, राष्ट्रपति लेंगे पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों से सलामी
देहरादून ।
भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड (पीओपी) कल सुबह होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की समीक्षा कर पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों से सलामी लेंगे। वह शुक्रवार शाम को सैन्य अकादमी पहुंच गये हैं। कोरोना को देखते हुए इस बार भी परेड के दौरान हर स्तर पर काफी सतर्कता बरती जाएगी।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना व वायुसेना के 13 अधिकारियों व जवानों की मौत हो जाने से यकायक परिदृश्य बदल गया। सीडीएस जनरल रावत को भी राष्ट्रपति के साथ परेड में शिरकत करने के लिए आईएमए पहुंचना था। पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। सीडीएस के निधन पर घोषित राजकीय शोक के चलते अकादमी को बीते दिन कमांडेंट परेड (फुल ड्रेस रिहर्सल परेड) को स्थगित करना पड़ा, साथ ही मुख्य पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले दो अन्य कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े। पीओपी को सादगी से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।