मेयर गामा का बड़ा काम, इसी महीने से लगनी शुरू होगी 8000 स्ट्रीट लाइट

मेयर गामा का बड़ा काम, इसी महीने से लगनी शुरू होगी 8000 स्ट्रीट लाइट
साथ ही स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग का काम भी शुरू होगा
देहरादून।
मेयर सुनील उनियाल गामा की ओर से एक और बड़ा काम शहर में शुरू होने जा रहा है। सम्भव इसी महीने से देहरादून शहर में 8000 नई स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही पूरे शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की रिपेयरिंग का काम भी इसी महीने शुरू हो जाएगा। जल्द ही नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट से जूड़ी संबंधित कंपनी के बीच एग्रीमेंट होने वाला है। एग्रीमेंट होने के बाद ही जल्द काम शुरू हो जाएगा। वहीं मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि नगर निगम के आउटर इलाकों में 60 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। ऐसे में नगर निगम में जुड़े ग्रामीण इलाकों में अंधेरा दूर हो पाया था। वहीं नगर निगम की ओर से कई जगह स्ट्रीट लाइट के पोल लगाए गए थे। ऐसे में इन सभी पोलों पर लाइटें लगाई जानी है। मेयर गामा ने कहा कि मेरा प्रयास यही है कि शहर की जनता की जन समस्याओं का जल्द निराकरण हो। कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि शहर की जन समस्याओं के निराकरण को लेकर हमेशा प्राथमिकता में काम किया जाए। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा जल्द ही शहर में नई स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा स्ट्रीट लाइटों के रिपेयरिंग का भी जल्द शुरू होगा।