उत्तराखंड

कड़क ठंड के बीच मेयर गामा और कैंट विधायक सविता कपूर ने चलाया सफाई अभियान

कड़क ठंड के बीच मेयर गामा और कैंट विधायक सविता कपूर ने चलाया सफाई अभियान
स्वच्छता का प्रसार मानव जीवन का मूल कर्तव्य- मेयर सुनील उनियाल गामा
देहरादून।

स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान के तहत कड़क ठंड के बीच आज रविवार को वार्ड संख्या 39 इंद्रानगर में मेयर सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक सविता कपूर, स्थानीय लोग और निगम की टीम ने सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान मेयर सुनील उनियाल का गामा जी ने क्षेत्रवासियों के संग मिलकर सड़कों पर झाड़ू लगाया। नालियों से कूड़ा उठाया। झाड़ियों का कटान किया और स्वच्छता के संदेश को सभी क्षेत्र वासियों तक पहुंचाया।
विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर जी ने भी “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” की सराहना करते हुए उन्होंने इसे स्वच्छता जागरूकता हेतु मील का पत्थर बताया। साथ ही वार्ड के वरिष्ठ नागरिक गणों, मातृशक्ति एवं युवा शक्ति का भी भरपूर सहयोग अभियान को प्राप्त हुआ।

मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि सभी देहरादून वासियों का अमूल्य स्नेह एवं आशीर्वाद निरंतर “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान को प्राप्त हो रहा है। स्वच्छता के महोत्सव के साथ जुड़ने पर वे सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते है।
उन्होंने कहा कि आइए, हम सब मिलकर अपने शहर देहरादून को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में से एक बनाएं। घर-घर, गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले स्वच्छता की अलख जगाएं। प्रत्येक नागरिक अगर स्वच्छता के प्रसार को अपना मूल कर्तव्य समझे तो निश्चित रूप से स्वच्छता की क्रांति से समस्त शहर स्वच्छ हो जाएगा। जागरूकता का प्रसार समाज में बड़े परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सभी को इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि साल में एक बार एक पौधा अवश्य लगाएं। और उसकी समुचित देखभाल की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करें। प्लास्टिक के उपयोग को त्याग दें। ऐसा करके हम निश्चित रूप से एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे।
अभियान में मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट, श्री प्रवीन नेगी, कर्नल नयाल, श्री एम एस राणा, श्री नरेंद्र भंडारी,‌श्री‌ सूरज बिष्ट आदि शामिल हुए।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button