उत्तराखंड
राजपुर रोड स्थित नामी ज्वलर्स में बदमाशो ने की डकैती
राजपुर रोड स्थित नामी ज्वलर्स में बदमाशो ने की डकैती
देहरादून –
राजपुर रोड स्थित नामी ज्वलर्स में बदमाशो ने की डकैती. बताया गया है की पांच लोग हथियारों के बल पर डकैती करने आये थे. स्टाफ को बंधक बना कर हुई घटना. सोना चांदी, हीरा सहित करोड़ों के ज्वेलर्स ले गए.
राजधानी में बदमाशो ने नामी शो रूम में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की वीवीआईपी कार्यक्रम में व्यस्तता का फायदा उठाते हुए बदमाश शो रूम को खाली कर फरार हो गए। बताया जा रहा कि बदमाशों की यह करतूत कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने बदमाशों की दिन दहाड़े दी गई चुनौती को स्वीकार कर जल्द खुलासे का भी दावा किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ को कई टीमें गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में रवाना कर दी है।