उत्तराखंड
135 सरकारी संस्थानों को हाउस टैक्स के दायर में लाने को नोटिस

135 सरकारी संस्थानों को हाउस टैक्स के दायर में लाने को नोटिस
देहरादून। नगर निगम ने सभी सरकारी कार्यालयों, आवासों को भी हाउस टैक्स के दायरे में लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. निगम ने करीब 135 ऐसे सरकारी संस्थानों की सूची तैयार की है, जिन्हें हाउस टैक्स के दायरे में लाना है। निगम ने नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं.
दरअसल वर्ष 2018 में नगर निगम में चालीस नए वार्ड शामिल हुए हैं। इन वार्डों में कई सरकारी ऑफिस, संस्थान और आवास भी है। पहले निगम में न होने के कारण इनसे हाउस टैक्स नहीं वसूला जाता था। लेकिन अब निगम इन सरकारी कार्यालयों को भी हाउस टैक्स के दायरे में लाया जाएगा.