उत्तराखंड

एबीवीपी और आर्यन गुट के बीच मारपीट, डंडे और रोड निकाली

एबीवीपी और आर्यन गुट के बीच मारपीट, डंडे और रोड निकाली
देहरादून- डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में मतदान के दौरान एबीवीपी और आर्यन छात्र संगठन के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं परिणाम घोषित होने के बाद आर्यन ग्रूप ने विजय जुलूस निकाला तो फिर से एबीवीपी और आर्यन गुट आमने-सामने आ गए। यहां पर डंडो से लेकर रोड तक निकल गई। इसी बीच एबीवीपी से जुड़े छात्रों पर आर्यन के छात्रों ने पथराव कर दिया। किसी तरह पुलिस बल ने दोनों गुटों का समझाकर अलग-अलग किया।
डीएवी पीजी कॉलेज का चुनाव झगड़ों के बीच हुआ। मतदान शुरू होने के बाद कॉलेज परिसर में झगड़ा शुरू हुआ। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आर्यन छात्र संगठन पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। फिर क्या था एबीवीपी और आर्यन गुट के छात्र कॉलेज के गेट के पास आपस में भिड़ गए। जमकर लात और घुसे चले। छात्रों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले। झगड़ा होने पर पुलिस बल ने मामला शांत कराया। वहीं एक बार फिर से कॉलेज की कैंटीन के पास एबीवीपी और आर्यन गुट के बीच मारपीट हुई।दोपहर में एसपी सिटी सरिता डोबाल ने कॉलेज आकर व्यवस्था परखी। वहीं उनके जाने के बाद झगड़े का क्रम जारी रहा मतगणना के बाद आर्यन ग्रूप से अध्यक्ष प्रत्याशी सिद्धार्थ अग्रवाल ने जीत हासिल की तो तमाम छात्रों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने जुलूस निकालना शुरू किया। डीएवी कॉलेज चौक पर एबीवीपी के तमाम छात्र जुलूस के पास पहुंच गए। छात्रों के पास डंडे तक रही। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि आर्यन के छात्र उनके कार्यालय की तरफ आए थे। माहौल गरम हो गया। ऐसे में आर्यन ग्रूप के छात्रों ने एबीवीपी से जुड़े छात्रों पर पथराव कर दिया। झगड़ा होता कि इससे पहले पुलिस बल ने दोनों गुटों को अलग-अलग किया। माहौल खराब होता देख पुलिस ने आर्यन का जुलूस ईसी रोड की तरफ निकाल दिया। वहीं रात तक एबीवीपी के छात्र अपने कार्यालय और आर्यन गुट के छात्र ईसी रोड में डटे रहे। वहीं कॉलेज के गेट के पास पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button