उत्तराखंड
चंद्रबनी में फिर आया काफी पानी, गाड़ियां फंसी

चंद्रबनी में फिर आया काफी पानी, गाड़ियां फंसी
देहरादून।
चंद्रबनी क्षेत्र में सड़क पर आए बारिश के पानी की वजह से फंसी लोगों की गाड़ियां। कई लोग गिरकर हुए चोटिल। यहां बारिश के कारण जंगलों से काफी पानी आया। जिससे नाला उफान पर आ गया। लोगों को गाड़ी निकालनी मुश्किल हो गयी। ऐसे में नाले को पार करते हुए लोगों को काफी दिक्कत हुई। गाड़ियां नाले में फंसी। कुछ लोगों के चोटिल होने की भी सूचना है। ग्रामीण यहां लगातार पुल बनाने की मांग कर रहे हैं।