उत्तराखंड
मालदेवता में भारी बारिश से काफी नुकसान, नदी उफान पर

मालदेवता में भारी बारिश से काफी नुकसान, नदी उफान पर
देहरादून।
बारिश के चलते मालदेवता में सड़क नदी बन गई। नदी का पानी यहां होटलों और रिजॉर्ट में घुस गया। नदी उफान पर रही। ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हुई। सड़क में मलबा आ गया। सरखेत में एक कॉलेज की बिल्डिंग नदी में समा गई।