उत्तराखंड
सरखेत में गिरी कॉलेज की बिल्डिंग

सरखेत में गिरी कॉलेज की बिल्डिंग
देहरादून
मालदेवता से सुवाखोली जाने वाली रोड में सरखेत के पास नदी किनारे बनी दूंन डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग नदी की चपेट में आकर गिर पड़ी। नदी के किनारे बिल्डिंग बनी थी। सोमवार रात को कॉलेज खाली करा दिया गया था। आज सुबह 6 बजे बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। आज सुबह किसी तरह बच्चे सरखेत से पैदल शहर की तरफ आए।