उत्तराखंड की संस्कृति और सुंदरता अब देहरादून की दीवारों पर दिखेंगी

उत्तराखंड की संस्कृति और सुंदरता अब देहरादून की दीवारों पर दिखेंगी
देहरादून नगर निगम करा रहा है वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता
देहरादून।
नगर निगम देहरादून की ओर से वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत बहुत ही जल्द देहरादून में होने वाली है । इसके लिए अभी तक 36 समूह की ओर से नामांकन किया गया है। साथ ही उनकी ओर से दीवारों पर बनने वाली चित्रकला का नमूना भी नगर आयुक्त मनुज गोयल के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
बता दे कि जल्द ही देहरादून की दीवारों पर आपको उत्तराखंड के धरोहर, संस्कृति, इसकी सुंदरता और प्रकृति के रंग देखने को मिलेंगे। नगर निगम ने इस बार चित्रकला का हुनर रखने वालो को यह मौका दिया गया है। शहर की अधिकतम दीवारों पर जिन्हे पोस्टर या पान गुटके से खराब वा बदरंग कर दिया गया है। उन दीवारों को चित्रकला के माध्यम से ठीक किया जाएगा।
देहरादून के छप्पन भोग के नजदीक, ईसी रोड एवं आईटीआई पटेल नगर की दीवारों पर सभी चित्रकला की जायेगी। नगर निगम ने पहले तीन विजेताओं के लिए रुपए 40 हजार रुपए 30 हजार और रुपए 20 हजार रुपए पुरस्कार के तौर पर रखे हैं। अन्य 7 विजेताओं के लिए रुपए पांच हजार प्रति विजेता पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया गया कि देहरादून राजधानी होने के साथ साथ पर्यटक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। इसको ध्यान में रखते हुए अब अप्रैल माह से विद्यालयों के साथ भी चित्रकला मेरा स्कूल मेरी दीवार मेरी चित्रकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आने वाले पर्यटक को भी इस चित्रकला के माध्यम से बच्चो द्वारा जागरूक किया जाएगा।