रतूड़ी वंशम की बैठक में पूर्व अध्यक्ष गिरीश शरण रतूड़ी को दी श्रद्धांजलि

रतूड़ी वंशम की बैठक में पूर्व अध्यक्ष गिरीश शरण रतूड़ी को दी श्रद्धांजलि
देहरादून।
रतूड़ी वंशम की ओर से आज रविवार को संगठन के के पूर्व अध्यक्ष स्व गिरीश शरण रतूड़ी को श्रद्धांजलि दी गयी। गिरीश शरण रतूड़ी के बसंत विहार स्थित आवास पर हुई बैठक के दौरान गिरीश शरण रतूड़ी की धर्म पत्नी नलिनी रतूड़ी की शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोपाल दत्त रतूड़ी ने पूर्व अध्यक्ष के कार्यों और मार्गदर्शन की सराहना की। रतूड़ी वंशम की ओर से तय किया गया कि सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश की होनहार छात्रा राधिका रतूड़ी को 16500 रुपए की प्रोतसाहन राशि का चैक दिया जाएगा। बैठक में वक्ताओं की ओर से स्वर्गीय गिरीश शरण रतूड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पुनीत कार्यों की सराहना की गई। बैठक में गोपाल दत्त रतूड़ी, नलिनी रतूड़ी, जगदीश रतूड़ी, रामचंद्र रतूड़ी, माधवानंद रतूड़ी, यतीश शरण रतूड़ी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद रतूड़ी और संचालन संगठन के सचिव नरेश प्रसाद रतूड़ी की ओर से किया गया।