लालचंद शर्मा ने प्रीतम सिंह के समक्ष रखी विक्रम संचालकों की समस्याएं

लालचंद शर्मा ने प्रीतम सिंह के समक्ष रखी विक्रम संचालकों की समस्याएं
देहरादून।
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा जी के नेतृत्व में विक्रम एसोसिएशन प्रेमनगर का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह से मिला। लालचंद शर्मा ने विक्रम संचालन में आ रही अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया। लालचंद शर्मा ने कहा कि विक्रम एसोसिएशन के लोगों को खासा दिक्कत आ रही है। प्रीतम सिंह से मिलकर बताया कि अगर सरकार एक दम से विक्रम बंद कर देगी तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कहीं विक्रम वालों के तो विक्रम अभी लोन भी चल रहे हैं। जिसकी किश्ते देने पर बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होनें कहा कि लगातार आरटीओ विक्रम मालिकों पर मैजिक वाहन लेने के लिए दबाव बना रहा है। जो की न्यायोचित नहीं हैै। उन्होंने ने कहा कि कोराना काल मेें ऑटो व सीटी बसों के मालिकों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जनता की सेवा की। अधिकांश विक्रम मालिकों ने बैंकों से ऋण लेकर वाहन खरीदे हुए हैं। वर्तमान में उन्हें किश्त चुकाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा इन वाहन मालिकों को कोई भी सहायता नही दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाहन मालिकों के ऊपर हो रहे अत्याचार का पुरजोर विरोध करती है।
इस मौके पर राजीव पुंज प्रेमनगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित ग्रोवर,कुलदीप नरूला,राहुल तलवार,अयूब,प्रिंस प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।