उत्तराखंड

सफाई अभियान में मेयर गामा ने सुनी समस्या, किया निरीक्षण, मेयर बोले स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन के लिए सभी का सहयोग जरूरी

सफाई अभियान में मेयर गामा ने सुनी समस्या, किया निरीक्षण, मेयर बोले स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन के लिए सभी का सहयोग जरूरी
देहरादून।
देहरादून में “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” के तहत चल रहे अभियान के मद्देनजर आज शनिवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने वार्ड संख्या 36 श्री देव सुमन नगर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्रवासियों एवं नगर निगम की टीम ने मिलकर श्रमदान किया।
इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने वार्ड में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों से भेंट की। जन समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने सभी से इस जन जागरूकता अभियान में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
स्वच्छता अभियान के साथ-साथ मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने वार्ड की समस्याओं का निरीक्षण भी किया। जिसके तहत नाले की वृद्धि स्तर पर सफाई अनाधिकृत अतिक्रमण पर सख्त आपत्ति दर्ज की एवं सुधार करने को कहा।

मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून नगर निगम विगत 4 वर्षों से निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है 284 से 69 स्थान आना इसका प्रमाण भी देता है परंतु उनका लक्ष्य है कि अगले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देहरादून भारत के टॉप 50 शहरों में से अपना एक स्थान बनाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी देहरादून वासी मिलकर यह टारगेट पूरा कर सकते हैं। बस जरूरत है कि स्वच्छता की जागरूकता को हम प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाएं। घर में कूड़ा देने से पहले गीला एवं सूखा अलग-अलग करके दें। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना फैलाएं और गंदगी फैलाने वालों को ऐसा करने से रोके, प्लास्टिक के उपयोग का बहिष्कार करें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका समुचित देखभाल करने की जिम्मेदारी स्वयं ले। उन्होंने कहा कि हमारे ऐसे प्रयास निश्चित रूप से फलीभूत होकर देहरादून को भारत के सर्वश्रेष्ठ नगर निगम में से एक बनाएंगे।

स्वच्छता अभियान के पश्चात मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने वार्ड में स्थित श्रीराम मंदिर में जाकर प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण किया और उसके पश्चात वार्ड में निवासरत सीनियर सिटीजन को भी सम्मानित किया।

“स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान निरंतर देहरादून वासियों में जागरूकता का संचार कर रहा है और बड़ी संख्या में इससे आम जनमानस जुड़ रहा है, यह निश्चित रूप से संतोष का विषय है।

इस दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, स्थानीय पार्षद श्रीमती संगीता गुप्ता, श्री अनुराग गुप्ता , श्रीमती बीना उनियाल, श्री हरि ओम ओमी, श्री योगेन्द्र नेगी, श्री चंद्रा सागर उनियाल इत्यादि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button