उत्तराखंड
जोगीवाला चौक में दुकानों पर गरजी जेसीबी देहरादून।

जोगीवाला चौक में दुकानों पर गरजी जेसीबी
देहरादून।
सड़क चौड़ीकरण को लेकर जोगीवाला चौक और उसके पास आज शनिवार को प्रशासन की अगुवाई में लोनिवि और एनएच की टीम ने दुकानों को तोड़ने का अभियान शुरू किया। भारी पुलिस बल के बीच सड़क के दोनों तरफ कई दुकानें तोड़ दी गई। दुकानों को तोड़ने के अभियान के चलते रिस्पना पुल से जोगीवाला की तरफ केवल दो पहिया वाहनों को ही जाने दिया। बड़े वाहनों को फुवारा चौक की तरफ से डायवर्ट किया गया। ऐसे में दया पैलेस चौक से लेकर फुवारा चौक और फुवारा चौक से रिंग रोड की तरफ वाहनों का भारी दबाव रहा। बताते चले कि प्रशासन की ओर से जोगीवाला में चिन्हित कब्जेधारियों को खुद अतिक्रमण तोड़ने के लिए 26 जनवरी तक का समय दिया गया था। ऐसे में खुद अतिक्रमण ना तोड़ने की वजह से आज शनिवार को अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई।