बद्रीपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कल, नवादा वार्ड के पार्षद सचिन की अपील जनता शिविर का उठाए लाभ

बद्रीपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कल, नवादा वार्ड के पार्षद सचिन की अपील जनता शिविर का उठाए लाभ
देहरादून।
बद्रीपुर स्थित मेदांजलि हेल्थ केयर और नवादा वार्ड के पार्षद सचिन थापा की ओर से कल रविवार को निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन बद्रीपुर स्थित तुलिप फार्म के पास मेदांजलि हेल्थ केयर के परिसर में कल रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
ये रहेगा चिकित्सा शिविर में
० निःशुल्क परामर्श।
० निःशुल्क बी. पी. एवं शुगर की जांच।
० एवं नज़र के चस्मों पर 50% की छूट।
ये डॉक्टर रहेंगे चिकित्सा शिविर में शामिल
•डॉ० (मेजर) गौरव मुखीजा (सीनियर बाल रोग विशेषज्ञ,(एक्स आर्मी),
•डॉ० एम. एस. रावत (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ),
•डॉ० निर्मला भंडारी रावत (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
•डॉ० विवेक नेगी (कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ)
•डॉ० मानवेंद्र गर्ग (फिजिशियन एवं छाती रोग विशेषज्ञ)
•डॉ० नवीन नेगी (दंत रोग विशेषज्ञ)
• बी. ऑप्टो. प्रियंका पंवार (नेत्र जांच)
पार्षद सचिन ने बताया कि वहीं बौंठियाल पैथ लैब की ओर से अन्य पेशाब व खून की जांच पर 75% की छूट है। उन्होंने नवादा वार्ड की जनता से अपील की है कि शिविर में आकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं।