डेंगू, वायरल फीवर के बढ़ते मामलों इस कांग्रेस नेता ने सीएमओ को भेजा पत्र
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/09/download-14.jpeg)
डेंगू, वायरल फीवर के बढ़ते मामलों इस कांग्रेस नेता ने सीएमओ को भेजा पत्र
देहरादून।
कांग्रेस में देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि महानगर देहरादून के अन्तर्गत कोरोना महामारी के बाद ड़ेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे देहरादून में ही लगातार रोज डेंगू के काफी मामले आ रहे हैं। वहीं वायरल फीवर के बढ़ते मामलों ने भी समस्या पैदा की हुई हैै, अस्पतालों में मरीजों से भी बेड भर रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर प्लैटलेट्स की डिमांड बढ़ गई है। मरीजों को बड़ी मुश्किल से प्लैटलेट्स मिल रही है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि अस्पतालों में उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि मरीज को आसानी से बेड मिल जाये। साथ ही प्लैटलेट्स को लेकर ऐसी व्यवस्था बनायी जाए जिससे किसी भी डेंगू मरीज को आसानी से प्लैटलेट्स मिल सके।
शर्मा ने कहा कि अगर डेंगू के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों मैं अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए अभी से पुख्ता इंतजाम कर लिए जाने चाहिए। वहीं ड़ेंगू, वायरल फीवर के बढ़ते मामलों को देखते हुए दवाईयों का पुख्ता प्रबंध अस्पतालों में होना चाहिए। ताकि इलाज के दौरान मरीज को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पडे।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि ड़ेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर बड़े स्तर पर फॉगिंग अभियान चलता रहे। साथ ही ड़ेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए डेंगू ग्रस्त इलाकों में स्प्रे से छिड़काव किया जाना चाहिए।