उत्तराखंड
विधानसभा भर्ती प्रकरण में सौंपी रिपोट, आज आएगा फैसला

विधानसभा भर्ती प्रकरण में सौंपी रिपोट, आज आएगा फैसला
देहरादून 23 सितंबर| विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति द्वारा गुरुवार को देर रात्रि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंप दी गई है|
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थी गुरुवार देर रात्रि देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर जांच समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंप दी गई है|विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया , एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे| विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में आज 12 बजे विधानसभा भवन में प्रेस को संबोधित करेंगी|