कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद ने नगर आयुक्त के सामने रखे ये विषय
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद ने नगर आयुक्त के सामने रखे ये विषय
देहरादून।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने हाउस टैक्स में ब्याज को खत्म करने समेत अन्य विषयों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नगर निगम से जूड़ी समस्याओं का समय पर निराकरण करने की मांग नगर आयुक्त से की।
महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि हाउस टैक्स के बकाएदारों से फिर से ब्याज लेना शुरु कर दिया है। जबकि आम व्यक्ति अभी तक कोरोना की मार से उबर नहीं पाया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मामले आने के बाद हाउस टैक्स के बकाएदारों से ब्याज लेना बंद कर दिया था। उस वक्त अगर किसी ने दो, तीन या चार साल का टैक्स एक साथ जमा करना था तो ब्याज नहीं लग रहा था। लेकिन वर्तमान में फिर से ब्याज लेना शुरू कर दिया है। वहीं ब्याज की दरें भी काफी ज्यादा है। ऐसे में हाउस टैक्स धारकों को ज्यादा टैक्स जमा करना पड़ रहा है। पहले से ही कोरोना के चलते बाजार उठ नहीं पाया है। लोगों के काम धंधे ठीक नहीं चल रहे हैं। आम आदमी काफी कम वेतन में अपने परिवार का लालन पोषण कर रहा है। वहीं महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस की मांग है कि ब्याज की प्रथा को खत्म किया जाए।
शर्मा ने कहा कि कई जगह बच्चों के खलने के लिए पार्क नहीं है। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि निगम अपनी खाली पड़ी जमीनों में बच्चों के खेलने के लिहाज से पार्क बनाएं। वहीं पार्कों के साथ ही वार्डों में छोटे छोटे ओपन जिम का निर्माण किया जाए एवं डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए फॉगिंग के काम में भी तेजी लायी जाए। अनुमम देखा गया है कि फॉगिंग सड़कों में कर दी जाती है, जिस कारण घर के अंदर इसका असर नहीं पड़ता है। ऐसे में एक-एक घर के मुख दरवाजे से फॉगिंग की जाए। साथ ही जलभराव वाले स्थानों में लार्वा नष्ट करने के लिए छिड़काव किया जाए।