उत्तराखंड
उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों में अब ऑफलाइन पढ़ाई होगी, आदेश जारी, शिक्षण शुल्क को लेकर भी दिए निर्देश देहरादून।

उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों में अब ऑफलाइन पढ़ाई होगी, आदेश जारी, शिक्षण शुल्क को लेकर भी दिए निर्देश
देहरादून।
कोविङ-19 के संक्रमण के प्रभावों में हो रही कमी तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हितों के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखंड राज्य के अन्तर्गत संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थाना (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) की कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं में वर्तमान में जारी शिक्षण कार्य ऑनलाईन / ऑफलाईन (हाईब्रिड मोड) को समाप्त करते हुये समस्त कक्षाओं का शिक्षण कार्य भौतिक रूप (ऑफलाईन) से संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।