बड़ी खबर: केंद्र सरकार का उत्तराखंड को बड़ा तोहफा, बल्लूपुर से पांवटा तक फोर लेन के लिए बजट मंजूर
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2022/03/images-1-19.jpeg)
बड़ी खबर: केंद्र सरकार का उत्तराखंड को बड़ा तोहफा, बल्लूपुर से पांवटा तक फोर लेन के लिए बजट मंजूर
देहरादून।
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को एक और बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र ने देहरादून में राट्रीय राजमार्ग बल्लूपुर चौक से पांवटा साहिब तक सड़क फोर लेन करने के लिए 1093 करोड रुपए बजट मंजूर कर दिए हैं। उक्त जानकारी सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर दी है। यह मार्ग फोरलेन होने से उत्तराखंड से हिमाचल, चंडीगढ़ व हरियाणा जाने वालों को काफी सहूलियत होगी। एनएचआई के अफसरों के मुताबिक वहीं देहरादून से पांवटा जाने में 40 से 50 मिनट लगेगा, जबकि सभी डेढ़ से दो घण्टे लगते हैं। सड़क चौड़ीकरण में 21 गाँव प्रभावित है। 9 गाँव को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। साथ ही उक्त सड़क के चौड़ीकरण में यमुना के पास ब्रिज बनेगा। जहां से पांवटा के लिए बाईपास बनेगा। इस प्रोजेक्ट के बजट की मंजूरी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का खासा आभार जताया है।