उत्तराखंड

10 चोरियों का खुलासा: रायवाला पुलिस और एसओजी की टीम ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

10 चोरियों का खुलासा: रायवाला पुलिस और एसओजी की टीम ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून।
रायवाला थाना पुलिस और एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला और रायपुर में 10 घरों में हुई चोरियों का खुलासा किया। टीम ने चोरी किया सामान बरामद करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण अपराध एवं चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने को निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा थाना रायवाला हरिपुर क्षेत्र मे हुई चोरियों के अनावरण हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश दिये गये।

घटना का विवरण
दिनांक 17.02.22 को आवेदक ललिता प्रसाद पाठक निवासी राणा कालोनी निकट – ए0एन0डी0एस0 पब्लिक स्कूल हरिपुर कलां रायवाला द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक –19/1/22 को जब वे अपने परिवार के साथ को अपने पैतृक गांव गंगोली हाट पिथौरागढ अपने पिताजी के वार्षिक श्राद्ध मे गये हुए थे तो दिनांक 15/2/22 को सुबह मेरे पडोसी इन्द्र मणि कण्डवाल जी ने उनको फोन करके बताया कि आपके घर का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है और आपके घर का सारा सामान चोर अस्त व्यस्त प़डा है , मै सूचना पाकर दिनांक 17/2/22 को सुबह अपने घर पंहुचा तो देखा पूरे घर का सामान बिखरा है तथा चोरी हुई है चैक करने पर पाया कि लगभग 15,000(पन्द्रह हजार ) नकदी सोने का मंगल सूत्र (7 ग्राम) सोने की विष्णु भगवान की मूर्ति चांदी को पायल ,और चांदी के बिछुवे गायब मिले । आवेदक के दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0 – 45/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक-16/02/2022 को आवेदक शशिभूषण तिवारी पुत्र स्व0 विश्वनाथ तिवारी निवासी-A.N.D स्कूल के नजदीक ,जागृति विहार हरिपुर कलां (मोतीचूर) थाना रायवाला दे0दून द्वारा दी गयी लिखित तहरीर दी कि दिनांक 13.02.22 को जब वह अपने पुत्र के पास देहरादून मे रहने के लिये गये हुए थे तो दिनांक 15.02.22 को उनके पडोसी द्वारा उनके फोन पर सूचना दी कि आपके घर के अंदर ताला तोडकर चोर घुस गये थे ,जो कि आस- पडोस वालों के शोर मचाते ही घर से निकल कर भाग गये* ।आवेदक द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष महोदय रायवाला द्वारा उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व आवेदक के दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0 – 43/22 धारा 380,457,511 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
रायवाला क्षेत्र हरिपुरकला में हुयी उक्त चोरी घटनाओं के सफलातापूर्वक अनावरण के लिए थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा एस ओजी देहात की टीम को अवगत कराते हुए स्वयं के निर्देशन में टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।
थाना रायवाला क्षेत्र मे लगातार हो रही उक्त चोरी की घटनाओं से क्षेत्र मे लगातार दहशत का माहौल बना हुआ था व क्षेत्र के पदाधिकारियों व संभ्रांत व्यक्तियो द्वारा पुलिस से चोरो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु भी आग्रह किया गया।
घटना के अनावरण में की गयी कार्यवाही
घटना के अनावरण के लिए
थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा लोकल मुखबिर तैयार कर थाना रायवाला के उ0नि0गणों के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम द्वारा घटना स्थलो के आसपास की व हाइवे रोड की फुटेज चैक की गयी द्वितीय टीम द्वारा लोकल स्तर पर सत्यापन की कार्यवाही की गयी कि कौन अपराधी जेल में कौन अपराधी जेल से बाहर हैं। क्षेत्र में हुयी चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु लगातार दिशा-निर्देश श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा प्राप्त हो रहे थे। प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए टीमों को उचित हिदायत देकर क्षेत्र मे रवाना किया गया।
पुलिस टीम को दिनांक 19.02.22 को हरिपुर कला क्षेत्र मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना कि जिन चोरों द्वारा हरिपुर कला क्षेत्र के 02 घरों मे चोरी की गयी वो पैदल पैदल मोतीचूर फाटक से हरिद्वार की ओर चोरी के सामान के साथ सामान को बेचने जा रहे हैं ।जिस पर पुलिस टीम ने उस जगह पर जाकर मुखविर के बताये हुलिये के 03 लोगो को रोका तो वे पुलिस को देखकर डर कर भागने का प्रयास करने लगे किंतु पुलिस टीम ने दविश देकर उन्हे पकड लिया। पकडे गये 03 व्यकितयो से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम
01- हिमायत खान उर्फ हिम्मत खान पुत्र सहादत खान निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र- 28 वर्ष ।
02- बसंत पुत्र जयकिशन निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष ।
03- कुनाल पुत्र छोटू निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र -20 वर्ष बताया ।* ।
उक्त पकडे गये तीनो लोगों की तलाशी ली गयी तो उनके पास
03 काले बैगों के अंदर से चोरी का सामान वरामद हुआ। बरामद सामान के वारे में पूछताछ की गयी तो अभि0गणो ने वताया कि उनके द्वारा रायवाला,ऋषिकेश,डोईवाला,रायपुर क्षेत्र मे चोरी की गयी थी*। उक्त पकडे गये अभि0गण थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 43/22 , मु0अ0सं0 – 45/22 व थाना ऋषिकेश पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 554/21 , मु0अ0सं0- 583/21* व थाना रायपुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0- 658/2021 मु0अ0सं0 -70/22 , मु0अ0सं0 – 88/2022 ,मु0अ0सं0- 89/2022 व थाना डोईवाला पर पंजीकृत-मु0अ0सं0- 69/2022* मुकदमो से संवधित चोरी के अभियुक्त हैं। पकडे गये अभियुक्तो को आज दिनांक 19.02.22 को समय से मा0न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।

पूछताछ का विवरण

थाना रायवाला हरिपुर कला क्षेत्र में हुई चोरियो के संवध मे अभि0गणों मे बताया कि दिनांक 13.02.22 को समय 12.00 से 13.00 बजे दोपहर मे हम तीनो टैम्पो से होटल श्री कृष्ण आये थे ओर पुल के नीचे उतरे । और नग का सामान बेचने के वहाने से कालोनियो में घूमे तो देखा कि मकान वंद पडा था और मकान पर ताला लगा था । हम लोग वापस होटल 4 बजे आ गये ।और शाम को 07 बजे अंधेरे मे टैंपो पकडकर मोती चूर पुल से नीचे उतर कर खाना खाया और नदी की ओर गये जहां हम रात 10.00 बजे तक बैठे रहे । रात को मोतीचूर नदी से निकल कर बंद पडे मकान की ओर गये तो देखा कि मकान के वाहर ताला लगा है जिसे काट कर हम अंदर गये । हम मे से एक छत पर गया । हमने अंदर का ताला कटर से काटा , जहां से हमने कुछ चांदी का सामान कुछ नकदी चोरी की* । फिर हम वहां से निकले तो अगले वंद पडे मकान मे गये तो वहां गेट खोल कर घुसे तो अंदर का ताला नही टूटा । हम आस पास के लोगों के शोर मचाते ही हम गेट खुला छोड कर भाग गये।

घटना करने का तरीका

तीनों एक साथ बस से देहरादून आकर स्टेशन के पास के होटलों मे अपनी आई डी देकर कमरा लेते थे । और वहां 01-02 दिन रूकते थे इस दौरान हम ऋषिकेश , देहरादून, मोतीचूर ,हर्रावाला जाकर एसी जगहो पर रैकी करते थे जो रेलवे पटरी के किनारे हों या जिन पर ताला लगा हो और वहींआसपास झाडियों मे बैठ जाते थे, व मौका मिलते ही कटर व पेचकस की मदद से ताला काटकर /खोलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे ।

नाम-पता अभियुक्तगण
1-हिमायत खान उर्फ हिम्मत खान पुत्र सहादत खान निवासी मराठी मोहल्ला सेक्टर -04 विकुटानगर थाना- विकुटानगर जिला जम्बू ।
हाल पता* -जवाहर नगर ,रोहटा रोड ,मद्रासी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र- 28 वर्ष ।
2- बसंत पुत्र जयकिशन निवासी जवाहर नगर, रोहटा रोड मद्रासी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष।
3- कुनाल पुत्र छोटू निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र -20 वर्ष।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण

1-हिमायत खान उर्फ हिम्मत खान पुत्र सहादत खान
1-(मु0अ0सं0- /2016 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0)
2-(मु0अ0सं0- 112/18 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना डोईवाला जनपद देहरादून )
3- (मु0अ0सं0- 160/18 धारा – 380/411 भा0द0वि0 चालानी- थाना डोईवाला जनपद देहरादून )
4-(मु0अ0सं0- 229/18 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- ऋषिकेश जनपद देहरादून )
5-(मु0अ0सं0- 554/21 धारा –380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
6-(मु0अ0सं0- 583/21 धारा – 457/380/411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
7-(मु0अ0सं0 – 43/22 धारा 380,457,511 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
8-(मु0अ0सं0 – 45/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून )
9-मु0अ0सं0- 658/2021 धारा 380/457 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
10-मु0अ0सं0 -70/22 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
11-मु0अ0सं0 – 88/2022 धारा 380भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
12-मु0अ0सं0- 89/2022 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
13- -मु0अ0सं0- 69/2022 धारा 380 ,427 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून
2- बसंत पुत्र जयकिशन निवासी जवाहर नगर, रोहटा रोड मद्रासी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष ।
1-(मु0अ0सं0- /2016 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0)
2-(मु0अ0सं0- 554/21 धारा –380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
3-(मु0अ0सं0- 583/21 धारा – 457/380/411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून)
4-(मु0अ0सं0 – 43/22 धारा 380,457,511 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
5-(मु0अ0सं0 – 45/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
6-मु0अ0सं0- 658/2021 धारा 380/457 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
7-मु0अ0सं0 -70/22 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
8-मु0अ0सं0 – 88/2022 धारा 380भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
9-मु0अ0सं0- 89/2022 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
10- मु0अ0सं0- 69/2022 धारा 380 ,427 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून

3- कुनाल पुत्र छोटू निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र -20 वर्ष ।
1-(मु0अ0सं0- /2016 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0)
2-(मु0अ0सं0- 554/21 धारा –380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
3-(मु0अ0सं0- 583/21 धारा – 457/380/411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
4-(मु0अ0सं0 – 43/22 धारा 380,457,511 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
5-(मु0अ0सं0 – 45/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
6-मु0अ0सं0- 658/2021 धारा 380/457 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
7-मु0अ0सं0 -70/22 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
8-मु0अ0सं0 – 88/2022 धारा 380भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
9-मु0अ0सं0- 89/2022 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
10- मु0अ0सं0- 69/2022 धारा 380 ,427 भादवि थाना डोईवाला जनपद देहरादून

बरामद माल का विवरण

1-हिमायत खान उर्फ हिम्मत खान से बरामद चोरी का सामान
2000 /- रूपये कैश
03 मंगलसूत्र , दो जोडी कडे ,02 जोडी कुण्डल ,
02 जोडी पायल ,एक जोडी कान के टाप्स ,एक सूट रंग आसमानी
एक लोहे का कटर (चोरी करने मे प्रयोग औजार )

2- बसंत पुत्र जयकिशन –
1400 /- रूपये कैश,
एक विष्णु भगवान की मूर्ति सफेद धातु,
दो जोडी बिछुवे सफेद धातु ,एक जोडी टाप्स पीली धातु,
एक जोडी क़डे सफेद धातु, एक मंगल सूत्र पीली धातु,
काली मोतियों की माला, दो जोडी पायल सफेद धातु,
एक अंगूठी पीली धातु ,03 जोडी बिछुये सफेद धातु,
एक विष्णु प्रतिमा पीली धातु, चाँदी का चम्मच व गिलास सफेद धातु ।

3- कुनाल पुत्र छोटू-

2000 /- रूपये कैश
दो जोडी पायल सफेद धातु, एक जोडी पायजेब सफेद धातु
एक जोडी कडे सफेद धातु, व एक अंगूठी लेडीज पीली धातु,
एक सूट लेडीज डार्क मैरून कलर ,एक टाप्स पीली धातु,
पायल एक सफेद धातु, एक अदद नाक की लाँग पीली धातु,
पायल एक जोडी, एक जोडी बिछुवा सफेद धातु
पेचकस (चोरी में प्रयोग किया हुआ औजार )

पुलिस-टीम (थाना रायवाला )
1-थानाध्यक्ष  भुवन चंद पुजारी
2-उ0नि0 धनंजय सिंह
3- उ0नि0 नीरज त्यागी
4- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
5- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
06- का0 755 कृष्ण प्रकाश
07- का0 606 कुलदीप सिह
08- का0 787 दिनेश महर
09-का0 228 प्रदीप गिरी
10- का0 78 सुवोध नेगी
11-का0 1427 राजीव कुमार
12- का0 63 विनोद कुमार
13 – का0 752 रविन्द्र पाल
14- का0 1415 अनिल यादव

पुलिस-टीम (एसओजी देहात

1- उ0नि0 ओमकांत भूषण (प्रभारी SOG)
2- का0 1185 नवनीत नेगी
3- का0 823 मनोज कुमार
4- का0 1720 सोनी कुमार
5- का0 470 कमल जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button