उत्तराखंड
आप का दामन छोड़कर बड़े नेता भूपेंद्र फरासी कांग्रेस में हुए शामिल
आप का दामन छोड़कर बड़े नेता भूपेंद्र फरासी कांग्रेस में हुए शामिल
देहरादून।
रायपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को एक और मजबूती मिली है। इस विधानसभा के बड़े नेता भूपेंद्र फरासी आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर कई समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बता दे कि भाजपा में रहते हुए भूपेंद्र फरासी ने अजबपुर में साल 1996 में पंचायत चुनाव में रायपुर उम्मीदवार उमेश शर्मा काऊ को हराया था। बता दे कि भूपेन्द्र फरासी लंबे समय तक भाजपा में रहे। भाजपा में उनकी अनदेखी होने के बाद उन्होंने फिर आप आदमी पार्टी का दामन थामा। आम आदमी पार्टी में वो महानगर अध्यक्ष बने। इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से उनकी अनदेखी करने के बाद उन्होंने इस पार्टी को छोड़ दिया। इसके बाद फरासी ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया। उनकी अजबपुर बेल्ट में अच्छी पकड़ है।