काऊ को हराने वाले नेता भूपेंद्र फरासी कल कांग्रेस में होंगे शामिल, हीरा सिंह बिष्ट को मिलेगी मजबूती
काऊ को हराने वाले नेता भूपेंद्र फरासी कल कांग्रेस में होंगे शामिल
देहरादून।
रायपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को एक और मजबूती मिली है। इस विधानसभा के बड़े नेता भूपेंद्र फरासी कई समर्थकों के साथ कल कांग्रेस में शामिल हो रहे है। बता दे कि भाजपा में रहते हुए भूपेंद्र फरासी ने अजबपुर में साल 1996 में पंचायत चुनाव में रायपुर उम्मीदवार उमेश शर्मा काऊ को हराया था। बता दे कि भूपेन्द्र फरासी लंबे समय तक भाजपा में रहे। भाजपा में उनकी अनदेखी होने के बाद उन्होंने फिर आप आदमी पार्टी का दामन थामा। आम आदमी पार्टी में वो महानगर अध्यक्ष बने। इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से उनकी अनदेखी करने के बाद उन्होंने इस पार्टी को छोड़ दिया। इसके बाद फरासी अब कल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। उनकी अजबपुर बेल्ट में अच्छी पकड़ है। भूपेंद्र फरासी ने बताया कि उन्होंने भाजपा में रहते हुए 1996 में पंचायत चुनाव में उमेश शर्मा काउ को हराया था। कहा कि में कल कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूँ।