कोरोना: धर्मपुर विधानसभा से कल से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, धर्मपुर विधायक चमोली बोले सभी स्वस्थ रहें
कोरोना: धर्मपुर विधानसभा से कल से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, धर्मपुर विधायक चमोली बोले सभी स्वस्थ रहें
देहरादून।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में कल से बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने की शुरुआत होगी। इसी क्रम में कल से धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत बन्नू स्कूल में 15 वर्ष से 18 साल के बच्चों के लिए वेक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हो रहा है। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस वैक्सीनेशन अभियान को लेकर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारी की। ऐसे में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से यह विशेष अभियान बच्चों के लिए काफी लाभदायक होगा। हम चाहते हैं कि इस कोरोना काल में बच्चे स्वस्थ रहें। आने वाले समय में भाजपा सरकार इस अभियान को और तेजी से चलाएगी। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने शहरवासियों से कहा कि उम्मीद है कि सरकार की ओर से लगातार चल रहे वैक्सीनेशन को लेकर आने वाले समय में जनता को कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिलेगी। धर्मपुर विधायक विनोद चमेली ने शहरवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि सभी स्वस्थ रहें।