रायपुर विधायक काऊ बोले हरक की नाराजगी दूर, मेडिकल कॉलेज के बजट को सोमवार तक होगा शासनादेश

रायपुर विधायक काऊ बोले हरक की नाराजगी दूर, मेडिकल कॉलेज के बजट को सोमवार तक होगा शासनादेश
देहरादून।
हरक सिंह रावत के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के मामले पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बड़ा बयान दिया है। उमेश शर्मा काऊ ने साफ कहा है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज का बजट मंजूर होने के बाद हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री धामी की ओर से उन्हें आश्वासन मिला है कि उक्त मेडिकल कॉलेज के लिए मंजूर बजट का शासनादेश सोमवार तक हो जाएगा।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि शुक्रवार रात को उनके पास हरक सिंह रावत जी का फोन आया था। उस वक्त वह खाना खा रहे थे और मेडिकल कॉलेज के विषय बात कहकर कहा की वह कैबिनेट बैठक से जा रहे है और फिर फोन काट दिया। जिसके बाद पार्टी स्तर पर मुझे कहा गया कि हरक सिंह रावत से संपर्क करो। में शुक्रवार रात को 12 .30 बजे हरक सिंह रावत से मिला। फिर पार्टी हाइकमान के आगे अपनी बात रखी। वहां से हरक सिंह रावत की मांग पूरा होने का आश्वासन मिला। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि अगर किसी का काम नहीं होता है तो नाराजगी जाहिर होती है। मेडिकल कॉलेज का बजट मंजूर ना होने के कारण हरक सिंह रावत नाराज थे। रायपुर विधायक ने दावे के साथ यह भी कहा कि हरक सिंह रावत ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है। हरक सिंह रावत की नाराजगी अब दूर हो गई है। वह पार्टी में है।