अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर ब्रह्मपुरी वार्ड में हुआ कार्यक्रम

देहरादून
धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पंडित दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष सागर यादव के नेतृत्व में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिन पर ब्रह्मपुरी वार्ड के चमनपुरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी के बच्चों को स्कूल बैग कॉपी पेंसिल वितरित की गई।
इस अवसर पर धर्मपाल सिंह रावत, पार्षद सतीश कश्यप और संजीव सिंघल ने कहा कि ऐसे महापुरुष के जन्म दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा बच्चों को बैग और यह सामान वितरित कर अच्छा कार्य किया गया है। बस्ती के बच्चों को सामान वितरण करने पर उनके माता-पिता की ओर से खुशी जाहिर की गई। कार्यक्रम से पूर्व सभी पार्टी पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह रावत, महानगर उपाध्यक्ष संजीव सिंघल, पार्षद सतीश कश्यप, महामंत्री सचिन शर्मा, राजू गुप्ता,गौरव बड़ाकोटि, रोहित अभिषेक, रवि, सुनीता पाल, नीरज पूजा, नीरा कंडारी आदि मौजूद रहे।