देहरादून की चलती फिरती ओपीडी रहे और गरीब मरीजों के सहयोगी डॉ डीपी जोशी हुए कोरोना वारियर्स से सम्मानित

देहरादून।
प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के अधिवेशन और शपथ समारोह के दौरान कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान देहरादून के जाने-माने वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीपी जोशी को भी कोरोना वारियर्स से सम्मानित किया गया। कारण डॉ जोशी ने 2.5 साल तक उत्तरकाशीं में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर अच्छी सेवा दी। वहां मरीजों का ठीक से इलाज करवाया। बता दे कि डॉ जोशी प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ में तीन बार के महासचिव और एक बार के निर्विरोध अध्यक्ष रहे हैं। दून अस्पताल में नौकरी के चलते डॉक्टर डी पी जोशी को किसी समय चलती फिरती ओपीड़ी के नाम से जाना जाता था। कारण यह है कि वह दून अस्पताल परिसर में भी आते जाते मरीजों को देख लेते थे। साथ ही अपनी ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद जो भी मरीज अस्पताल परिसर में उनको मिलता था, उनको देखने का साथ ही उनका सहयोग भी करते रहे। यही नहीं अगर डॉक्टर डीपी जैसी को कोई मरीज अस्पताल परिसर मिल गया और वह अगर गंभीर है तो उस मरीज को वह इमरजेंसी में भी लेकर जाते थे। वर्तमान में डॉ जोशी मरीजों को अच्छी सेवा दे रहे हैं।