उत्तराखंड
तो क्या दून तक में आ गया ओमिक्रॉन! बुजुर्ग दंपति कोविड पॉजिटिव! दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों के आये थे संपर्क में ! सील होगा राजपुर स्थित अपार्टमेंट

तो
देहरादून।
देहरादून शहर में भी omicrone वायरस की दस्तक मिल रही है। असल में जानकारी है कि दून निवासी दंपति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे चिंताजनक यह कि दंपति हाल ही में दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमित अपने रिश्तेदारों के संपर्क में थे।
जिले के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती के अनुसार दंपति ने बताया कि वह परिवार से मिलने दिल्ली गए थे। दिल्ली में उनके परिवार के तीन सदस्यों को ओमिक्रौन संक्रमण पुष्टि हुई है। दंपति का कोरोना जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर की वायरोलॉजी लैब भेजा गया है। बताया कि इनके रिश्तेदार हाल में कुवैत से लौटे थे।
बताया कि यह लोग ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आए हैं, इसलिए राजपुर रोड स्थित जिस अपार्टमेंट में रह रहे हैं। उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है।