उत्तराखंड के माध्यमिक विद्यालयों का जल्द होगा शैक्षिक सुधार, विभाग ने की तैयारी
देहरादून।
उत्तराखंड के माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सुधार किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से 18 दिसंबर को अफसरों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगामी कार्य योजना बनाई जाएगी। विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द माध्यमिक विद्यालयों का शैक्षिक सुधार काफी हो सके।
उत्तराखंड के माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सुधार के लिए 18 दिसम्बर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। निदेशालय द्वारा दोनों मंडलों के अपर निदेशक सहित सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को नजदीकी वर्चुअल क्लासरूम वाले विद्यालयों में इस बैठक में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में आय व्यय की समीक्षा, राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन कार्यो की समीक्षा, पाठ्य पुस्तकों की मांग, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सूचना, निर्माण कार्य, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, पुस्तकालय कंप्यूटर, कार्मिकों के रिक्त पदों की सूचना, 30 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की सूचना, विषयवार रिक्त पदों की सूचना सहित अनेक मुद्दे एजेंडे में रखे गए हैं।