बोर्ड बैठक: मसूरी में एमडीडीए बनाएगा मल्टी स्टोरी पार्किंग
देहरादून।
देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मसूरी ज़ीरो पॉइंट यानी पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आने वाले समय में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा घंटाघर स्थित एमडीडीए कंपलेक्स में फायर सिस्टम लगाने के साथ ही अन्य कई काम किए जाएंगे। ये जानकारी आयुक्त गढ़वाल/ एमडीडीए के अध्यक्ष सुशील कुमार ने दी है।
मंगलवार को आयुक्त गढ़वाल/ अध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सुशील कुमार की अध्यक्षता में प्राधिकरण के कार्यालय में बोर्ड मीटिंग हुई। मीटिंग की शुरुआत प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर की।
बोर्ड बैठक में 87 विषय रखे गए। उक्त प्रकरणों में लगभग 10 प्रकरण भू- उपयोग परिवर्तन से जुड़े रहे। 6 से 7 प्रकरण शासकीय अर्ध शासकीय भू उपयोग में प्रस्तुत मानचित्रों के संबंध में थे। जिन पर आगामी बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जाएगा। वहीं एक अन्य विषय में तय हुआ कि मसूरी में जीरो पॉइंट में मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा वाहन चालकों के लिए रहने की व्यवस्था होगी। लगभग 60 प्रकरण भवन मानचित्रों से संबंधित ऐसे प्रकरण थे जिन की स्वीकृति का अधिकार प्राधिकरण बोर्ड में निहित है। अन्य प्रकरणों में घंटाघर स्थित एचएनबी कॉन्प्लेक्स का काम PPP मोड में होगा। साथ ही कर्मचारियों के लिए पदोन्नति वेतनमान का प्रस्ताव भी पास किया।