उत्तराखंड

स्वच्छ सर्वे: मेयर गामा ने अफसर, डॉक्टर, पार्षदों से लेकर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष किए समान्नित

देहरादून।
स्वच्छता सर्वे में देहरादून का 82 वां रैंक और उत्तराखंड में पहला स्थान आने पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने अफसरों, कांग्रेस नेता, पार्षदों, रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष के अलावा मीडिया कर्मी समान्नित हुए। सम्मान समारोह का आयोजन नगर निगम के टाउन हॉल में किया गया। कार्यकम का संचालन कवि श्रीकांत श्री ने किया। इस मौके पर नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला आदि मौजूद रहे।
ये हुए समान्नित
पदम् श्री, डॉ वीके संजय, पूर्व मेयर व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, पूर्व नगर आयुक्त व हरिद्वार डीएम विनय विनय शंकर पांडेय, नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला, लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, लोक गायक सौरभ मैठाणी, संगीता, गढ़ी कैंट की सीईओ तनुज जैन, अनूप नौटियाल सोशल डेवलपमेंट फ़ॉर कम्युनिटी फाउंडेशन, समाज सेवी केशर सिंह बिष्ट, अन्य पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष व नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा जी,  कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गुलजार सिंह, रमनप्रीत कोर, दून मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ केसी पंत, डॉ विपुल कंडवाल, डॉ महेश कुड़ियाल, डॉ पंकज अरोड़ा, डॉ श्री नंद उनियाल, चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ केपी जोशी, विपिन नागलिया, पंकज मेसोन, अनिल गोयल, वेस्ट वारियर संस्था, दून वेलफयेर फ्रंट के अध्यक्ष डॉ महेश भंडारी, सुशील त्यागी, डॉ एनएस खत्री, डॉ महेश भट्ट, अध्यक्ष रेसकोर्स वेलफेयर सोसाइटी, इको ग्रुप देहरादून अध्यक्ष, केवल विहार सोसाइटी, सिद्धार्थ पेराडाइस सोसाइटी, रावत मोहल्ला कॉलोनी, पीपीसीएल कॉलोनी हर्रावाला, डीआईटी विवि के अलावा सभी 100 निर्वाचित पार्षद और नामित पार्षद शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button