उत्तराखंड
फैसला: सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से रखा जाएगा इस सड़क का नाम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कपूर के नाम पर बनेगा पार्क
देहरादून।
देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा ने फैसला लिया कि बल्लूपुर चौक से भारतीय सेना अकादमी से प्रेमनगर तक के जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम स्व.सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से रखा जाएगा। साथ ही स्व. बिपिन रावत के नाम पर इस मार्ग में द्वार बनाया जाएगा। वहीं पार्षद शुभम नेगी के प्रस्ताव पर मेयर गामा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम से सीमाद्वार में होगा भव्य गेट का निर्माण। साथ ही कपूर के नाम पर इस इलाके में पार्क का निर्माण होगा। जहां स्वर्गीय विधायक हरबंस कपूर की मूर्ति भी स्थापित होगी।