एनएसयूआई की डीबीएस और डीएवी पीजी कॉलेज की इकाई का गठन
देहरादून।
एनएसयूआई की डीबीएस और डीएवी पीजी कॉलेज की इकाई का घटन किया गया। इसके साथ साथ जिला कार्यकारणी का भी विस्तार किया गया।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि मंगलवार को बैठक में ये निर्णय लिए गए।
डीएवी महाविद्यालय की इकाई
अध्यक्ष – वैभव पाठक
उपाध्यक्ष – शीतल रावत, बंटी चौहान
महासचिव – निखिल भंडारी, हेमनत नेगी, सूरज रावत, शिवम चौधरी, सोनी गरिया
सचिव – आदित्य प्रसाद
सहसचिव – हर्ष विजलवान
मीडिया प्रभारी – आयुष कंडारी
डीबीएस महाविद्यालय की इकाई –
अध्यक्ष : सुबोध सेमवाल
उपाध्यक्ष :अनिकेत नेगी, प्रियंका बिष्ट
महासचिव :निकिता बिष्ट, मुकेश बसेरा
सचिव : राजेंद्र लाल, अंकित नेगी,मनीष नौटियाल, अभिषेक रावत
सहसचिव:मयंक कुमार, आंचल शर्मा
कोषाध्यक्ष :आदर्श सामंत, सतीश शाह
मीडिया प्रभारी :अंकित कुमार, अभिलाषा बिष्ट
जिला कार्यकारणी
जिला महासचिव : प्रणव खत्री, आकाश वर्मा, वैभव रावत, शुभम चौधर
जिला सचिव : उत्कर्ष जैन, चिराग चंचल, कारण पेटवाल
इस बैठक में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी, विनीत प्रसाद भट्ट, जिला उपाध्यक्ष उदित थापलिया, हिमांशु रावत, वाशु शर्मा, अरुण टम्टा, अजय शाह, नमन शर्मा आदि मौजूद रहे।