एनएसयूआई 9 दिसंबर को करेगी विधानसभा का घेराव
![](https://janjantakkhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211207-WA0014-780x470.jpg)
देहरादून।
शिक्षा नीति, निजीकरण आदि मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगटन (एनएसयूआई) ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चलते आगामी 9 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने का फैसला लिया है।
कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया की, एनएसयूआई लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर लगातार महाविद्यालयों में प्रदर्शन कर रही है लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है।
हमारी मांग है कि नई शिक्षा नीति वापस ली जाए। शिक्षा व सरकारी उपक्रमों के निजी करण बंद हो। प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट दो। रोजगार देने का वादा पूरा किया जाए। फैलोशिप फॉर स्कॉलरशिप में हो रही कटौती बंद की जाए।
उन्होंने बताया कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सरकार की विफलताओं के खिलाफ एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष श् नीरज कुंदन के नेतृत्व में 9 दिसंबर को देहरादून में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर अभिषेक डोबरियाल, उदित थपलियाल, हिमांशु रावत, प्रियल ध्यानी, अरुण टमटा,नमन शर्मा, उत्कर्ष जैन, सिद्धार्थ अग्रवाल, हिमांशु चौहान, शुभोध सेमवाल, सभ्या आदि मौजूद रहे।