देवस्थानम बोर्ड पर मंत्री महाराज ने मुख्यमंत्री को सौंपी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट, जल्द फैसले की उम्मीद
देहरादून।
पर्यटन, धर्मस्व, एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार के लिए मंत्री गणों की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट परीक्षण एवं अध्ययन के बाद सतपाल महाराज ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है।
उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत चारों धामों के हितधारकों पंडा, पुरोहितों और पुजारियों द्वारा समय-समय पर विरोध किया जा रहा है। उनके आंदोलन के मध्येनजर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समिति की रिपोर्ट का परीक्षण हुआ। फिर मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में गठित मंत्री गणों की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को सोमवार को सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया। माना जा रहा है कि रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास सौंपने के बाद जल्द ही इस विषय पर फैसला आ सकता है।