पुलिस में भर्ती की मांग पर छह दिसंबर को बेरोजगार उतरेंगे सड़कों पर
देहरादून।
बीते 7 साल से रुकी उत्तराखंड पुलिस भर्ती पर अब बेरोजगार आर पार की लड़ाई करेंगे। बेरोजगारों ने ऐलान किया है कि आगामी 6 दिसंबर को बेरोजगार युवा देहरादून के परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।
छह दिसंबर को पुलिस में भर्तियों की मांगों को लेकर बेराजगार युवा सड़कों पर उतरकर सीएम आवास कुच करेंगे। इस बाबत देहरादून के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में बेरोजगारों की हुई बैठक में युवाओं ने आगे की रणनीति बनाई। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि 7 साल होने के बावजूद पुलिस कांस्टेबल और दरोगा की भर्ती नहीं हुई है। राम कंडवाल ने कहा कि कुछ समय बाद उत्तराखंड में आचार संहिता लग जाएगी। इसके बाद पुलिस भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हो पायेगा। इसीलिए 6 दिसंबर को तमाम बेरोजगार देहरादून के परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। इसके साथ ही उसी दिन उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की रद्द हुई भर्ती को दोबारा खोलने की मांग भी उठाई जाएगी।