उत्तराखंड
कोरोना को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, सभी पुलिस कर्मियों की होगी जांच
कोरोना को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, सभी पुलिस कर्मियों की होगी जांच
देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेते हुए पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी फरमान के तहत उत्तराखंड के सभी पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जनपद प्रभारियों और शाखा प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि सभी पुलिस कर्मियों का का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराया जाए। ताकि पॉजिटिव पाए जाने पर कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा सके। साथ ही कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके। बताते चले कि दो दिन में किए गए कोविड रैपिड एन्टीजन टेस्ट में अब तक 7 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।