उत्तराखंड
शहर में 35 स्थानों पर जलेंगे अलाव

शहर में 35 स्थानों पर जलेंगे अलाव
देहरादून।
ठंड बढ़ने से शहर में 35 स्थानों पर अलाव जलाने की तैयारी है। लकड़ी की खरीद कर ली है। व्यस्त चौराहों, बस स्टेशन, टैंपो स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था होगी। वहीं
चूना भट्टा स्थित रैन बसेरा, पटेल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर , बलबीर रोड और चुक्खूवाला रैन बसेरा लोगों के ठहरने के लिए तैयार कर लिया है।