केवाईसी नहीं करने पर 20 लाख बचत खाते उत्तराखंड में हो जाएंगे बंद

केवाईसी नहीं करने पर 20 लाख बचत खाते उत्तराखंड में हो जाएंगे बंद
पोस्ट आफिस ने खातेदारों को दिया 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम
देहरादून। भारतीय डाक विभाग में लघु बचत योजना के खातों में केवाईसी लाखों लोगों की नहीं है। इसी क्रम में उत्तराखंड डाक विभाग ने लघु बचत योजना के खाता धारकों को 15 नवंबर तक केवाईसी कराने के लिए अल्टीमेटम दिया है। इस तिथि तक केवाईसी नहीं होने पर खाते बंद कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड में ही करीब बिना 20 लाख 24 हजार खाते का केवाईसी अपडेट नहीं है।
बैंकों की तरह अब पोस्ट ऑफिस भी हर तकनीकी चीज अपडेट कर रहा है। पोस्ट ऑफिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि लघु बचत खातेदार केवाईसी नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में पोस्ट ऑफिस की ओर से निर्देश केवाईसी अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके चलते उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस की ओर से भवएक आदेश जारी किया गया है। बता दे कि उत्तराखंड में लघु बचत योजना के खातेदार 38 लाख 44 हजार हैं। जिसमें से 20 लाख 24 हजार की केवाईसी अपडेट नहीं है। इसी के चलते उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट हरकत में आया है। उत्तराखंड में डाक सेवा निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय की ओर से यह अनियमितता सामने आयी है कि भारतीय डाक विभाग में तमाम लोगों की लघु बचत योजना के खातों में केवाईसी पूरी नहीं है। आदेश के तहत सभी खाता धारकों की ओर से लघु बचत योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपने खाते में आधार नंबर अपडेट एवं मोबाइल नंबर लिंक कराना जरूरी है। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग से जुडे उत्तराखंड के सभी तरह के खाता धारकों से अनुरोध है कि अपने खाते से सुचारु लेनदेन की सुविधा पाने के लिए 15 नवंबर तक अपनी डाकघर शाखा में जाकर अपना आधार और मोबाइल नंबर लिंक कर अपने खाते की केवाईसी पूरी कर दे। ऐसा न कर पाने की स्थिति में खाता अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा।