Uncategorizedस्वास्थ्य
दून में यहां खुलने जा रहा ब्लेस्ड आयुर्वेद अस्पताल, सर्जरी भी होगी
दून में यहां खुलने जा रहा ब्लेस्ड आयुर्वेद अस्पताल, सर्जरी भी होगी
देहरादून।
देहरादून में घर्मपुर मंडी से सटे ओल्ड चिल्ली रेस्ट्रोरेंट के पास ब्लेस्ड आयुर्वेद अस्पताल आगामी 19 अक्टूबर यानि आगामी वीरवार को खुलने जा रहा है। खास बात है कि यहां आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों के जरिए सर्जरी करने की भी व्यवस्था है। इस बारे में अस्पताल में एमडी आयर्वेद पंचकर्मा डॉ दीप्ति पांडेय ने बताया कि हॉस्पिटल में निःसंतान और बार-बार गर्भपात, पीसीओडी, सिस्ट एवं गांठ, अवरुद्ध ट्यूब, कम एएमएच
त्वचा एवं एलर्जी संबंधी विकार
जोड़, रीढ़ और ऑटोइम्यून विकार
मोटापा और थायराइड विकार गुदा मार्ग के रोग-बवासीर, फिशर, भगंदर आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं
लीवर और पेट के विकार
मूत्र सम्बन्धी रोग और बीपीएच
गुर्दे की बीमारी और पथरी
पुराने घाव के निराकरण का भी इलाज है।