450 करोड़ की लागत से अजबपुर से मोकहमपुर तक बनेगी एलिवेटेड रोड

450 करोड़ की लागत से अजबपुर से मोकहमपुर तक बनेगी एलीवेटर रोड
देहरादून।
अजबपुर फ्लाईओवर से लेकर मोहकमपुर फ्लाईओवर तक करीब 450 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला खंड ने अजबपुर फ्लाईओवर से मोहकमपुर फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। केंद्रीय सड़क मंत्रालय की ओर से एलिवेटेड रोड के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग ने इस पूरे रूट का सर्वे कराया। इसके साफ हुआ कि अजबपुर फ्लाईओवर से मोकहमपुर फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए करीब साढे चार सौ करोड़ का खर्चा आएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला खंड के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के मुताबिक इस साल केंद्रीय मंत्रालय के वार्षिक प्लान में एलिवेटेड रोड बनाने का प्रोजेक्ट भी रखा जाएगा। इसके बनने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।