डोनर है तो डेंगू मरीज को तभी मिल पाएगी प्लेट्लेटस

डोनर है तो डेंगू मरीज को तभी मिल पाएगी प्लेट्लेटस
दून मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में प्लेट्लेटस खत्म
देहरादून। अगर दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती डेंगू मरीज को प्लेट्लेटस की जरूरत है तो नहीं मिल पाएगी। इस अस्पताल के ब्लड बैंक में स्टोरेज काउंटर में प्लेट्लेटस खत्म हो गयी है। अब ऐसे में मरीज के तीमारदार को डोनर लाने पर ही प्लेट्लेटस मिल पाएगी। वहीं डोनर भी मरीज के ब्लड ग्रूप वाला होना चाहिए।
राजधानी में डेंगू चरम पर है। डेंगू मरीजों से अस्पताल के बेड भरे हुए हैं। ऐसे में प्लेट्लेटस को लेकर मारामारी चल रही है। इस वजह से डोनर का इतंजाम करना बड़ा चुनौती बन गया है। दून अस्पताल में सभी बेड फुल हैं। अब नौबत ये आ गई है कि राजधानी के सबसे बड़े सरकारी दून अस्पताल में मरीज को प्लेट्लेटस चढाने के लिए डोनर चाहिए। अगर डोनर नहीं है तो सबझ लो फिर दवाई का करिश्मा होगा या फिर मरीज भगवान भरोसे रहेगा। प्लेट्लेटस के लिए दून अस्पताल समेत अन्य ब्लेड बैंकों में तीमारदारों की भीड़ जुट रही है। वहीं कारोनेशन अस्पताल में भी डेंगू मरीजों से बेड फुल हैं।