उत्तराखंड
पण्डितवाड़ी के पास पेड़ गिरने से रास्ता बंद

पण्डितवाड़ी के पास पेड़ गिरने से रास्ता बंद
देहरादून। फायर स्टेशन देहरादुन को मीठी बहेड़ी पण्डित वाड़ी में पेड़ गिर कर रास्ता अवरूद्ध होने की सुचना मिली। इस पर सुनील रावत, दीवाकर, ओपेन्दर द्वारा वुडेन कटर से पेड़ को काट कर किनारे करके रास्ता खुलवाया। पेड़ बिजली की तारो में रुका था। जिसके नीचे से लगातार वाहन निकल रहे थे। रास्ते को सुचारू रूप से खोला गया।