भारी जल भराव से लोगों को हुई दिक्कत

भारी जल भराव से लोगों को हुई दिक्कत
देहरादून। भारी बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया। जल भराव के कारण गाड़ियां फंसी। लोगों को भारी से भारी जल भराव के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ा। खास बात ये रही कि कई जगह घरों में पानी घुसने की सूचना है। नगर निगम को कई शिकायत आयी। लेकिन निगम का स्टाफ भी शिकायतों से निपट नहीं पाया।
सोमवार को आठ बजे के बाद बारिश शुरू हुई। शहर की सड़कों में भारी जल भराव हुआ। बुद्धा चौक से लेकर दर्शन लाल चौक के बीच सड़क पर तीन फीट तक पानी रहा। जिससे लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत हुई
वहीं प्रिंस चौक में सड़क पूरी तरह से तालाब बनी। यहां दुकानों में पानी घुस गया। प्रिंस चौक के पास हाल ऐसा रहा कि तीन से चार फीट पानी था। ऐसे में लोग दुपहिया वाहन तक नहीं चला सके। काफी भारी जल भराव को देखते हुए लोग डर गए। यहां कई लोगों ने दुकानों के आगे खड़े होकर आसरा लिया। वहीं तिब्बती मार्केट के पास भारी जल भराव होने से नाले तक नहीं दिखे। नाला उफान पर रहा। ऐसे ही दून रेलवे स्टेशन के पास भारी जल भराव के चलते सड़क धसने की सूचना है। इसी तरह से कचहरी रोड, हरिद्वार रोड में भारी जल भराव के कारण लोगों को काफी दिक्कत आयी। वहीं कनक चौक, ग्लोब चौक, एश्ले होल चौक सभी पानी से डूबे रहे।