उत्तराखंड
एमडीडीए ने पछवादून में 120 बीघा अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त

एमडीडीए ने पछवादून में 120 बीघा अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त
देहरादून। एमडीडीए की ओर से पछवा दून क्षेत्र में 120 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। एमडीडीए ने भाववाला क्षेत्र में 45 बीघा अवैध प्लाटिंग को लेकर नोटिस दिया था। जहां सड़क बनाकर प्लॉट बेचने की तैयारी थी। उक्त फ्लोटिंग को एमडीडीए की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ दिया गया। वहीं सिंघनीवाला में 40 बीघा अवैध प्लाटिंग जेसीबी से ध्वस्त की गई। साथ ही इसके अलावा एमडीडीए की टीम ने कंसवाली दूंगा में 10 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। इसी तरह डूंगा रोड में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग और बिधौली रोड में 10 बीघा अवैध प्लाटिंग को तोड़ा गया।